enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बड़ी खबर: सरकारी स्कूलों में बंपर भर्ती—10 हजार से ज्यादा पदों पर बहुप्रतीक्षित परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू

बड़ी खबर: सरकारी स्कूलों में बंपर भर्ती—10 हजार से ज्यादा पदों पर बहुप्रतीक्षित परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है! राज्य के सरकारी स्कूलों में 10,756 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। MP कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

20 अप्रैल से होगी परीक्षा की शुरुआत, जो 13 शहरों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में करीब 1.60 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।

बड़ी संख्या में पद अब भी खाली!
राज्य में कुल 79,486 पद रिक्त हैं, जिनमें से केवल 10,756 पदों पर ही भर्ती की जा रही है। यानी अभी भी हजारों शिक्षक पद खाली रह जाएंगे, जिससे शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

चयन परीक्षा की प्रमुख बातें:
परीक्षा की शुरुआत: 20 अप्रैल से
परीक्षा स्थल: 13 शहर
परीक्षा शिफ्ट: दो पालियों में
पदों की संख्या: 10,756
अभ्यर्थी: 1.60 लाख से अधिक

अब देखना होगा कि यह भर्ती शिक्षा व्यवस्था में कितनी जान फूंक पाती है और बाकी रिक्त पदों को भरने की दिशा में सरकार कब कदम उठाती है।
फिलहाल युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है—सरकारी शिक्षक बनने का सपना अब हो सकता है साकार!

Share:

Leave a Comment