भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): गर्मी की तपिश के बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए बड़ी राहत भरी घोषणा कर दी है। विभाग ने नए शैक्षणिक कैलेंडर के तहत छुट्टियों का आधिकारिक ऐलान कर दिया है, जिसे जानकर बच्चों के चेहरे खिल उठेंगे! ग्रीष्मकालीन अवकाश: छात्रों को 1 मई से 15 जून तक यानी कुल 46 दिन की लंबी छुट्टियाँ मिलेंगी। वहीं शिक्षकों के लिए 1 मई से 31 मई तक 31 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। त्योहारी छुट्टियों का शेड्यूल भी घोषित: दशहरा अवकाश: 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर (3 दिन) दीपावली अवकाश: 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर (6 दिन) शीतकालीन अवकाश: 31 दिसम्बर से 4 जनवरी (5 दिन) छात्रों और अभिभावकों के लिए बड़ी राहत! इस फैसले से जहां बच्चे राहत की सांस ले रहे हैं, वहीं अभिभावक भी अब छुट्टियों की योजना बना सकते हैं। गर्मी की चुभन भरी दोपहरों में अब पढ़ाई का बोझ नहीं, छुट्टियों की मस्ती होगी!