सीधी (ईन्यूज़ एमपी): शहर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो अलग-अलग मामलों में धारदार हथियारों से लैस युवकों ने आम राहगीरों को डराने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। हथियार भी जप्त किए गए हैं और आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पहला मामला:
ग्राम गाड़ा आम रोड पर एक युवक धारदार हथियार लहराते हुए लोगों को डरा रहा था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा एक्टिव मोड में आ गए और उनके नेतृत्व में टीम रवाना हुई। मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। युवक की पहचान दीपू उर्फ अंकित साकेत (20) निवासी ग्राम पिपरोहर के रूप में हुई। तलाशी में 1 फिट 1 इंच लंबा और 3 इंच चौड़ा स्टील का चाकू बरामद हुआ। वैध दस्तावेज न होने पर आरोपी के खिलाफ धारा 25बी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
दूसरा मामला:
गाड़ा रोड वेयरहाउस के आगे एक और युवक हथियार लेकर लोगों को धमका रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा, जिसकी पहचान अनुराग साकेत (उम्र 18 वर्ष 10 माह) निवासी ग्राम भमरहिया के रूप में हुई। उसके पास से भी उसी आकार का धारदार स्टील का चाकू बरामद हुआ। वैध कागजात न होने पर उसके खिलाफ भी धारा 25बी आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा, उनि राजमणि वर्मा, सउनि प्रदीप सिंह बघेल, एवं आरक्षक बालेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।