enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बड़ी खबर: गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, MP के 17 मजदूर मौत के हवाले, CM मोहन ने जताया दुख

बड़ी खबर: गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, MP के 17 मजदूर मौत के हवाले, CM मोहन ने जताया दुख

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): गुजरात के बनासकांठा में मौत का तांडव! दीपक ट्रेडर्स नाम की पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में मध्य प्रदेश के 17 मजदूर जिंदा जल गए, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना जोरदार था कि मजदूरों को बचने का मौका तक नहीं मिला। शवों के टुकड़े 50 मीटर दूर तक बिखर गए। खेतों और सड़कों पर मानव अंग बिखरे पड़े हैं। मलबे के नीचे अभी भी मजदूरों के दबे होने की आशंका है।

फैक्ट्री मालिक खूबचंद सिंधी पर बड़ा सवाल! प्रशासन की जांच में खुलासा हुआ है कि उसके पास केवल पटाखे बेचने का लाइसेंस था, बनाने की इजाजत नहीं थी। बावजूद इसके फैक्ट्री में विस्फोटक तैयार किया जा रहा था। तो क्या प्रशासन सो रहा था?

हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुख जताया है, लेकिन क्या यह दुख शब्दों तक ही सीमित रहेगा? हर बार हादसा होता है, हर बार नेताओं के बयान आते हैं, लेकिन मजदूरों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम कब उठाए जाएंगे?

विधायक प्रवीण माली ने चिंता जताई कि मलबे के नीचे अभी और लोग दबे हो सकते हैं। पांच को बचाया गया, लेकिन सवाल ये है—यह फैक्ट्री कब से ऐसे गैरकानूनी तरीके से चल रही थी? और प्रशासन को इसकी भनक क्यों नहीं लगी?

यह हादसा कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि सिस्टम की सुस्ती और लापरवाही का नतीजा है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है—क्या इस मौत के कारखाने को संचालित करने वालों पर कोई ठोस कार्रवाई होगी, या फिर यह मामला भी राख में दबकर ठंडा पड़ जाएगा?

Share:

Leave a Comment