enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश क्या MP में फिर लौटेगा सरकारी बसों का दौर? डॉ. मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज

क्या MP में फिर लौटेगा सरकारी बसों का दौर? डॉ. मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में आज सुबह 11:30 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक आयोजित होगी, जिसमें प्रदेश की जनता से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी।

बैठक का सबसे अहम मुद्दा प्रदेश में 22 साल बाद प्रमुख शहरों के लिए सरकारी बस सेवा की बहाली है। ‘मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा’ नाम से शुरू की जाने वाली यह बस सेवा आमजन को किफायती और सुविधाजनक परिवहन मुहैया कराने का वादा करती है। इस प्रस्ताव को आज कैबिनेट में मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है।

इसके अलावा, बैठक में अन्य जनहितैषी योजनाओं और अहम नीतिगत फैसलों पर भी चर्चा होगी। प्रदेश की जनता की निगाहें इस कैबिनेट बैठक पर टिकी हैं, जिससे आने वाले दिनों में बड़े बदलावों की उम्मीद की जा रही है।

Share:

Leave a Comment