enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश में शिक्षा का महाकुंभ: ‘स्कूल चलें हम अभियान-2025’ का शुभारंभ आज

मध्य प्रदेश में शिक्षा का महाकुंभ: ‘स्कूल चलें हम अभियान-2025’ का शुभारंभ आज

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज ‘स्कूल चलें हम अभियान-2025’ का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम भोपाल के शासकीय नवीन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में सुबह 9:36 बजे आयोजित होगा, जिसका लाइव प्रसारण डिजिटल प्लेटफार्म पर किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत करेंगे और राष्ट्रीय स्तर के खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा पोर्टल 3.0 का भी शुभारंभ किया जाएगा, जो डिजिटल युग में शिक्षा प्रणाली को और अधिक सशक्त बनाएगा।

प्रदेश में करीब 92 हजार सरकारी स्कूलों में इस अभियान के तहत नामांकन को बढ़ावा दिया जाएगा। 2 अप्रैल को ‘भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम के तहत समाज के प्रतिष्ठित और प्रबुद्ध व्यक्तियों को विद्यार्थियों से संवाद करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 3 अप्रैल को शाला स्तर पर पालकों के साथ सांस्कृतिक और खेल-कूद गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

इसके अलावा, 4 अप्रैल को कक्षोन्नति में असफल रहे विद्यार्थियों को चिन्हित कर उनके पालकों को समझाइश दी जाएगी, ताकि वे आगे की पढ़ाई जारी रख सकें। यह अभियान प्रदेश में शिक्षा को नया आयाम देने और प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Share:

Leave a Comment