enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बड़ी खबर: अवैध रेत माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, ट्रैक्टर जब्त, आरोपी गिरफ्तार

बड़ी खबर: अवैध रेत माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, ट्रैक्टर जब्त, आरोपी गिरफ्तार

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): रेत माफियाओं की अब खैर नहीं! पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के सख्त निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन में कमर्जी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक पवन सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई। कमर्जी पुलिस ने अवैध रेत के परिवहन में लिप्त चालक और वाहन स्वामी पर मामला दर्ज कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन को रेत सहित जप्त कर लिया है।

कैसे हुआ भंडाफोड़?
थाना प्रभारी कमर्जी उप निरीक्षक पवन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चिलरी में अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर प्रधान आरक्षक अभय वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जोकहा नाला, चिलरी के पास दबिश दी।

जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, एक नीले रंग का ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध रेत से लदा हुआ चिलरी से लकोड़ा की ओर आता दिखा। पुलिस को देखते ही चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। ट्रैक्टर की तलाशी लेने पर उसमें करीब 100 घनफीट रेत, जिसकी अनुमानित कीमत 5000 रुपये थी, लोड पाई गई।

गिरफ्तार आरोपी कौन?
पूछताछ में ट्रैक्टर चालक ने अपना नाम अतीश कुमार उर्फ अप्पू पटेल (19) निवासी कुशपरी, थाना कमर्जी बताया। जब उससे रेत से जुड़े दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। उसने खुलासा किया कि वह वाहन स्वामी अमरजीत पटेल पिता अंजनी प्रसाद पटेल (निवासी कुशपरी, थाना कमर्जी) के कहने पर यह अवैध कार्य कर रहा था।

पुलिस ने तत्काल रेत लदा ट्रैक्टर-ट्रॉली (कीमत करीब 6 लाख रुपये) को जप्त कर लिया और आरोपी अतीश उर्फ अप्पू पटेल एवं वाहन स्वामी अमरजीत पटेल के खिलाफ धारा 303(2), 317(5) बीएनएस और धारा 4/21 खान खनिज अधिनियम 1957 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। इस कार्रवाई के बाद अब अवैध रेत कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

सीधी पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई जारी रहेगी। जिले में माफिया तंत्र को जड़ से खत्म करने के लिए सख्ती बरती जाएगी।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कमर्जी उप निरीक्षक पवन सिंह, प्रधान आरक्षक अभय वर्मा, आरक्षक नवीन सिंह, नीरज सिंह और मुकेश रावत की अहम भूमिका रही।

सीधी पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई से क्या रेत माफियाओं की नींद उड़ गई है? क्या अवैध खनन पर लगाम लगेगी? देखना दिलचस्प होगा!

Share:

Leave a Comment