सीधी (ईन्यूज़ एमपी ): मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ 30 मार्च से किया गया। यह अभियान 30 मार्च से प्रारंभ होकर 30 जून 2025 तक निरंतर चलाया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों की समेकित पहल से मुख्यतः नवीन जल संग्रहण संरचनाओं के निर्माण, भूजल संवर्धन, पूर्व से मौजूद जल संग्रहण संरचनाओं की साफ-सफाई व जीर्णोद्धार /मरम्मत के कार्य, जल स्रोतों में प्रदूषण के स्तर को कम करने, जल वितरण संरचनाओ की साफ-सफाई तथा मानसून में किये जाने वाले पौधारोपण हेतु आवश्यक तैयारी के कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे। संपूर्ण अभियान इस तरह से आयोजित किया जाना है जिससे यह अभियान समाज और सरकार की साझेदारी से जल संरक्षण व संवर्धन का जन आंदोलन बन सके। इसी क्रम में जनपद पंचायत कुसमी में सांसद डॉ राजेश मिश्र एवं विधायक धोहनी कुंवर सिंह टेकाम द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सांसद एवं विधायक द्वारा अमृत सरोवर के कार्यों का भूमि पूजन कर जल संरक्षण करने हेतु सभी से अपील की गई। कार्यक्रम में आरईसी लिमिटेड के निगमित सामाजिक दायित्व (सी एस आर ) कार्यक्रम के तहत आरईसी फाउंडेशन के माध्यम से सांसद एवं विधायक के द्वारा चिन्हित दिव्यागों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल सहित सहायक उपकरण का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिंह, जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह, उपाध्यक्ष भूपाल सिंह, जनपद सदस्य भानु सिंह ,अतिबल सिंह ,सावित्री देवी, जमुनी देवी , उपखंड अधिकारी प्रिया पाठक, जनपद पंचायत के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अजय द्विवेदी, बी आर सी सी अंगिरा प्रसाद द्विवेदी, थाना प्रभारी भूपेश बैश ,ब्लॉक समन्वयक ,उपयंत्री पीसीओ सरपंच, सचिव एवं ग्रामरोजगार सहायक उपस्थित रहे ।