enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सांसद राजेश मिश्रा ने PM मोदी को भेंट की विंध्य की विरासत, बाघों की तस्वीर और लोक कला का ढोलक

सांसद राजेश मिश्रा ने PM मोदी को भेंट की विंध्य की विरासत, बाघों की तस्वीर और लोक कला का ढोलक

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): विंध्य की धरती की विरासत अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने पहुंच गई है। सीधी के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने पीएम मोदी को दुबरी अभ्यारण्य के बाघों की खास तस्वीर भेंट की, जो सफेद शेर की जन्मस्थली के लिए विश्व प्रसिद्ध है। इसके साथ ही विंध्य की लोक कला का प्रतीक ढोलक भी भेंट किया गया। इस खास मौके पर सांसद का पूरा परिवार दिल्ली में मौजूद रहा।

विकास की नई मांगें भी रखीं
सांसद राजेश मिश्रा ने इस भेंट के साथ-साथ अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए कई अहम मांगें भी पीएम मोदी के सामने रखीं:

मनकीसर में कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना
देवसर में सेंट्रल स्कूल खोलने की मांग
बाणसागर डैम में जलसेना प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने का आग्रह

यह मुलाकात केवल एक औपचारिकता नहीं थी बल्कि विंध्य के विकास की नई उम्मीदों का प्रतीक बन गई है। अब देखना यह होगा कि पीएम मोदी इन मांगों पर क्या निर्णय लेते हैं।

Share:

Leave a Comment