भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): राजनीति में अब सिर्फ राजनीतिक परिवारों का वर्चस्व नहीं रहेगा। बीजेपी ने प्रोफेशनल युवाओं को राजनीति सिखाने का बीड़ा उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक लाख गैर-राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य है। इसी मिशन के तहत एमपी बीजेपी को युवाओं की राजनीतिक ट्रेनिंग की जिम्मेदारी दी गई है। 29 मार्च से भोपाल में होगा धमाका भोपाल में 29 मार्च से प्रोफेशनल युवाओं की दो दिवसीय बूट कैंप ट्रेनिंग शुरू होने जा रही है। इसे 'आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स' नाम दिया गया है। इसमें आईटी प्रोफेशनल्स, डॉक्टर, इंजीनियर समेत विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल्स को राजनीति के गुर सिखाए जाएंगे। सियासत के 'सुपरस्टार्स' देंगे ट्रेनिंग इस बूट कैंप में बड़े-बड़े सियासी दिग्गज युवाओं को ट्रेनिंग देंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव विनय सहस्त्रबुद्धे सांसद बांसुरी स्वराज डॉ. अनिर्बान गांगुली देशभर में लॉन्च होगा कार्यक्रम यह बूट कैंप पायलट प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यदि यह सफल रहा तो पूरे देश में इसे लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह बीजेपी का नया मास्टरस्ट्रोक है, जो युवाओं को राजनीति में आने का एक बड़ा मंच देगा। क्या यह कदम देश की राजनीति में नए युग की शुरुआत करेगा? यह देखना दिलचस्प होगा।