सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी में अपराधियों पर शिकंजा कसने में अपनी तेज तर्रार कार्यशैली के लिए चर्चित थाना प्रभारी TI पुष्पेंद्र मिश्रा ने एक बार फिर अपनी दबंग छवि का लोहा मनवाया है। खुलेआम धारदार हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले दो बदमाशों को मिश्रा की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस की मुस्तैदी से दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सोनाखाड़ रोड पर जोजो का आतंक खत्म:
23 मार्च 2025 को सोनाखाड़ रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दीपक साकेत उर्फ जोजो नाम का बदमाश लोहे का धारदार बका लहराकर लोगों को डरा-धमका रहा था। जैसे ही यह सनसनीखेज सूचना थाना प्रभारी TI पुष्पेंद्र मिश्रा को मिली, उन्होंने बिना देर किए प्रधान आरक्षक रणबहादुर सिंह और पुलिस टीम को रवाना किया। पुलिस को देखते ही जोजो भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे मौके पर ही धर दबोचा गया। जब्त किए गए धारदार बका के साथ जोजो पर धारा 25 (बी) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इन्द्रानगर में अंसार का खौफ भी खत्म:
इसी दिन एक और सनसनीखेज मामला सामने आया जब थाना प्रभारी TI पुष्पेंद्र मिश्रा को सूचना मिली कि मोहम्मद अंसार नाम का बदमाश इन्द्रानगर रोड पर हथियार लहराते हुए दहशत फैला रहा है। मिश्रा ने तुरंत प्रधान आरक्षक विकास पांडेय और पुलिस बल को मौके पर भेजा। पुलिस को देखते ही अंसार भागने लगा, लेकिन पुलिस की घेराबंदी के आगे उसकी एक न चली। तलाशी में उसके पास से धारदार बका, दो रिंच और एक पाना बरामद हुआ। अंसार पर भी धारा 25 (बी) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
TI पुष्पेंद्र मिश्रा की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने मचाई हलचल:
सीधी में अपराधियों के खिलाफ अपनी आक्रामक कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले थाना प्रभारी TI पुष्पेंद्र मिश्रा की इस सर्जिकल स्ट्राइक ने पूरे जिले में हलचल मचा दी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रवीन्द्र वर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव व डीएसपी गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई में मिश्रा की टीम ने यह साबित कर दिया कि सीधी में कानून का राज सर्वोपरि है।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक रणबहादुर सिंह, विकास पांडेय, जयराम सैनी, सुरेंद्र सिंह और संजय सोलंकी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।