भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश में एक बार फिर से पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। गृह विभाग, वल्लभ भवन भोपाल से 23 मार्च 2025 को जारी आदेश में 15 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले ने पूरे पुलिस विभाग में हलचल मचा दी है। आईजी, डीआईजी और एसपी स्तर के कई वरिष्ठ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। भोपाल, रीवा, इंदौर और जबलपुर सहित कई बड़े जिलों में नई तैनातियां की गई हैं। रीवा डीआईजी साकेत प्रकाश पांडेय का तबादला भोपाल कर दिया गया है, जबकि उनकी जगह राजा सिंह को रीवा जोन का नया डीआईजी नियुक्त किया गया है। इस तबादले में लोकायुक्त संगठन, स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो और इंटेलिजेंस जैसे महत्वपूर्ण विभागों में तैनाती की गई है। सबसे बड़ा बदलाव लोकायुक्त संगठन में देखने को मिला है। आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापा मारने वाले प्रभारी महानिदेशक, लोकायुक्त जयदीप प्रसाद को उनके पद से हटा दिया गया है। उन्हें अब स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (SCRB) में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह एडीजी योगेश देशमुख को लोकायुक्त का नया प्रभारी महानिदेशक बनाया गया है, जो इससे पहले इंटेलिजेंस की कमान संभाल रहे थे। ए साईं मनोहर को इंटेलिजेंस विभाग की कमान सौंपी गई है। वहीं मुख्यमंत्री के ओएसडी राकेश गुप्ता को संचालक, खेल एवं युवक कल्याण बनाया गया है। गौरतलब है कि राकेश गुप्ता को 5 महीने पहले 24 अक्टूबर 2024 को मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ किया गया था। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद एडीजी राजबाबू सिंह की भी पोस्टिंग कर दी गई है। उन्हें पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) नियुक्त किया गया है। रीवा जोन में भी बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है। राजेश सिंह को रीवा का नया डीआईजी बनाया गया है। वे इससे पहले भोपाल में डीआईजी, सेनानी 25वीं वाहिनी, विसबल की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। गौरव राजपूत को रीवा रेंज का नया आईजी नियुक्त किया गया है। गौरव राजपूत अब तक ओएसडी, गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। तबादला सूची के जारी होते ही पुलिस मुख्यालयों में हलचल तेज हो गई है। अधिकारी अपने-अपने नए पदस्थापनों को लेकर सक्रिय हो गए हैं। माना जा रहा है कि इन बदलावों का मकसद अपराध पर नियंत्रण और बेहतर प्रशासनिक कार्यप्रणाली सुनिश्चित करना है।