भोपाल (ईन्यूज एमपी): मध्यप्रदेश के विधायकों को अब घर और गाड़ी के लिए दोगुना कर्ज मिलेगा। विधानसभा की सदस्य सुविधा समिति ने विधायकों को अधिक वित्तीय राहत देने के लिए शासन को नया प्रस्ताव भेजा है। 50 लाख घर के लिए, 30 लाख गाड़ी के लिए: पहले जहां विधायकों को घर खरीदने के लिए 25 लाख और गाड़ी के लिए 15 लाख का कर्ज मिलता था, अब यह सीमा बढ़ाकर क्रमश: 50 लाख और 30 लाख कर दी गई है। हालांकि, अधिकतम कर्ज पर ब्याज में सिर्फ 2% की ही अनुदान सुविधा दी जाएगी। वित्त विभाग ने किया संशोधन: इस प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने कुछ संशोधन किए हैं, जिसके बाद संसदीय कार्य विभाग ने संशोधित फाइल को विधानसभा को भेजा। अब यह नया प्रस्ताव विधानसभा सचिवालय से संसदीय कार्य विभाग को वापस भेजा जाएगा, जिसके बाद कैबिनेट की मंजूरी से इसे लागू किया जाएगा। कर्ज सीमा बढ़ने पर विवाद की आशंका: विधायकों को कर्ज की सीमा दोगुनी किए जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। चुनावी साल में इस फैसले को लेकर विपक्ष सवाल उठा सकता है। अब सभी की नजरें कैबिनेट की मंजूरी पर टिकी हैं।