enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बड़ी खबर: मऊगंज के हनुमना में पुलिस पर हमला,TI का वाहन क्षतिग्रस्त, 3 को पुलिस ने पकड़ा...?

बड़ी खबर: मऊगंज के हनुमना में पुलिस पर हमला,TI का वाहन क्षतिग्रस्त, 3 को पुलिस ने पकड़ा...?

मऊगंज (ईन्यूज़ एमपी): विंध्यरीजन के मऊगंज में ASI रामचरण गौतम और सनी द्विवेदी की निर्मम हत्या के बाद भी हिंसा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जनश्रुति के अनुसी ताजा मामले में हनुमना थाना की पुलिस पर कोरेक्स तस्करों ने जानलेवा हमला किया। नशीली सिरप की तस्करी पर कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी अनिल काकड़े की प्राइवेट गाड़ी पर उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया, जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद पूरे विंध्य में सनसनी फैल गई है। हलाकि जब पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी से इस बात की पुष्टि की गई क्षतो उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया है और फैली हुई अफवाहों को मिथ्या बताया है ।

कोरेक्स तस्करी की बड़ी खेप बरामद, पुलिस पर हमला:
सूत्रों के अनुसार, बनारस से रीवा की ओर आ रही कोरेक्स से भरी क्रेटा कार को रोकने के लिए पुलिस ने घेराबंदी की थी। इसी दौरान तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। गाड़ी पर डंडे बरसाए गए और जमकर पथराव किया गया। हालांकि, इस घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन पुलिस बल पर हुए इस हमले ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।

मऊगंज पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक, कुल 1410 सीसी नशीली कोरेक्स सिरप और 2,74,950 रुपये नकद के साथ तीन तस्करों- दीपक पटेल, सचिन पटेल और स्वपनिल पटेल को हिरासत में लिया गया है। लगातार हो रही इन आपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है।

ASI रामचरण गौतम और सनी द्विवेदी हत्याकांड के बाद मऊगंज में बढ़ती हिंसा से लोगों में भय का माहौल है। बार-बार हो रही तस्करी और पुलिस पर हमलों को लेकर विंध्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस के सामने यह एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है कि आखिर इन उपद्रवियों पर लगाम कब कसी जाएगी।

Share:

Leave a Comment