भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज आठवां दिन है, और सदन में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने वाली है। आज भी विभागवार अनुदानों की मांगों पर मतदान किया जाएगा, जिससे सत्र के दौरान माहौल गरमाने की पूरी संभावना है। आज विधानसभा में सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग "मप्र सहकारी सोसाइटी 2025 संशोधन विधेयक" पेश करेंगे, जिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना है। इसके अलावा, आज सदन में 7 अहम मुद्दों पर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव लाए जाएंगे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं: जल जीवन मिशन में अनियमितताओं को लेकर विभागीय मंत्री से जवाब मांगा जाएगा। भोपाल के कोटरा सुल्तानाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे निर्माण कार्य पर सवाल खड़े किए जाएंगे। रीवा जिले के सिरमौर में सिंचाई के पानी की किल्लत को लेकर भी मंत्री का ध्यान आकर्षित किया जाएगा। विधानसभा के पटल पर 66 याचिकाओं की प्रस्तुति भी की जाएगी, जिससे कई जनहित के मुद्दे उजागर होने की संभावना है। सदन में इन गंभीर मुद्दों पर होने वाली चर्चा पर प्रदेशभर की नजरें टिकी हुई हैं। देखना दिलचस्प होगा कि सरकार और विपक्ष इन मसलों पर किस तरह से अपना पक्ष रखते हैं!