enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एमपी में बदला मौसम का मिजाज, 30 जिलों में अलर्ट जारी – तेज आंधी, ओले और बारिश की चेतावनी

एमपी में बदला मौसम का मिजाज, 30 जिलों में अलर्ट जारी – तेज आंधी, ओले और बारिश की चेतावनी

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। राज्य में तीन मौसम प्रणालियां सक्रिय हो गई हैं, जिससे कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की आशंका बढ़ गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 30 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।

अगले 24 घंटे में दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर जिलों में ओले गिरने की संभावना जताई गई है। वहीं, मुरैना, ग्वालियर, भिंड और दतिया में तेज आंधी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा, शिवपुरी, अशोकनगर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। किसानों को भी अपनी फसलें सुरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि ओलावृष्टि से नुकसान की आशंका बनी हुई है।

Share:

Leave a Comment