enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मऊगंज हत्याकांड और चमराडोल हमले से मचा हड़कंप, सपाक्स ने सख्त कार्रवाई की उठाई मांग..

मऊगंज हत्याकांड और चमराडोल हमले से मचा हड़कंप, सपाक्स ने सख्त कार्रवाई की उठाई मांग..

सीधी(ईन्यूज़ एमपी): मऊगंज में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड और चमराडोल में युवक पर हुए प्राणघातक हमले को लेकर प्रदेशभर में उबाल है। सपाक्स संगठन ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

सपाक्स जिला इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि 15 मार्च को आदिवासी समूह द्वारा मऊगंज में एक स्थानीय युवक और पुलिस विभाग के आईएसआई की नृशंस हत्या कर दी गई। यही नहीं, तहसीलदार समेत कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर भी जानलेवा हमला किया गया।

इतना ही नहीं, सीधी जिले के चमराडोल में भी एक युवक पर प्राणघातक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इन दोनों घटनाओं के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। सपाक्स संगठन का कहना है कि पीड़ित सामान्य ब्राह्मण परिवार से हैं, जिससे सामान्य, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकारी व कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश और भय है।

संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सपाक्स ने मांग की कि मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच कराई जाए और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान सपाक्स के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें डॉ. अरुण सिंह चौहान (जिला अध्यक्ष), शिवानंद शुक्ला (कार्यकारी जिला अध्यक्ष), राममोहन द्विवेदी (सचिव), अजय श्रीवास्तव (कोषाध्यक्ष), विनय मिश्र, अनुराग पाठक, विनोद कुमार दुबे (संगठन मंत्री), अजीत कुमार शर्मा, प्रसन्न तिवारी, कमला प्रसाद मिश्र, एसपी तिवारी (सहायक यंत्री, जिला शिक्षा केंद्र), प्रवीण तिवारी, विभात सिंह, अजय सिंह मंटू, अरुण प्रताप सिंह (जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय), फूलचंद्र मिश्र (ट्राइवल), शिवेंद्र सिंह, सुखेंद्र सिंह पटेल, अंबुज सिंह चौहान, रमाकांत द्विवेदी, प्रमोद सोनी (महिला एवं बाल विकास) और सुखेंद्र सिंह चौहान (शिक्षक) शामिल रहे।

अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकार इस गंभीर मुद्दे पर क्या कदम उठाती है या फिर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा?

Share:

Leave a Comment