enewsmp.com
Home सीधी दर्पण राष्ट्रपति द्वारा आयोजित भोज में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा हुए शामिल

राष्ट्रपति द्वारा आयोजित भोज में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा हुए शामिल

सीधी(ईन्यूज़ एमपी): लोकसभा सांसद डॉ. राजेश मिश्रा राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के आमंत्रण पर नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित अल्पाहार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर वे अन्य सांसदों के साथ मौजूद रहे।

भोज के पश्चात सांसद डॉ. मिश्रा ने कहा कि उन्हें महामहिम राष्ट्रपति का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने इसे एक महत्वपूर्ण अनुभव बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'विकसित भारत' के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

इस दौरान सांसद डॉ. मिश्रा की महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात हुई, जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में सरल और गरिमामय माहौल रहा।

Share:

Leave a Comment