enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सेमरिया चौकी को थाना बनाने की प्रक्रिया तेज, पूर्व विधायक केदारनाथ शुक्ला का पत्र फिर चर्चा में

सेमरिया चौकी को थाना बनाने की प्रक्रिया तेज, पूर्व विधायक केदारनाथ शुक्ला का पत्र फिर चर्चा में

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले की सेमरिया पुलिस चौकी को थाना बनाने की प्रक्रिया एक बार फिर जोर पकड़ चुकी है। इस संबंध में सीधी के पूर्व विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूर्व विधायक केदारनाथ शुक्ला ने 27 सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सेमरिया को थाना बनाने की मांग की थी। उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया था कि शिवराज सिंह चौहान ने अपनी जनदर्शन यात्रा के दौरान सेमरिया को थाना बनाने की घोषणा की थी। अब जब पुलिस मुख्यालय ने इस दिशा में औपचारिक आदेश जारी कर दिया है, तो उनके समर्थक और शुभचिंतक सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहे हैं।


पूर्व विधायक केदारनाथ शुक्ल के इस पत्र के वायरल होने के बाद, उनके समर्थक इसे उनकी बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं और सेमरिया को थाना बनाए जाने पर बधाई संदेश साझा कर रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बीच, स्थानीय लोग भी इस निर्णय से खुश हैं, क्योंकि सेमरिया एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी सीमा बड़ी अटपटी है चुरहट थाना होने के नाते अबतक राजस्व सहित न्यायिक अदालत के लिये सोननदी से दक्षिण पश्चिम सेमरिया इलाके के लोग चुरहट का चक्कर काटते हैं , श्रेय चाहे जिसे जाये वर्तमान या पूर्व लेकिन सरकार के इस निर्णय से सेमरिया वासी बे हद खुश हैं। इससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और पुलिस प्रशासन अधिक प्रभावी ढंग से काम कर सकेगा।

सेमरिया के अलावा, सीधी जिले की मड़वास चौकी को भी थाना बनाया गया है , मड़वास को थाना बनाने की कवायद धौहनी विधायक कुंअर सिंह टेकाम ने शिवराज शासनकाल में की थी जो अबतक में पूरी हो पाई है साथ ही, अन्य जिलों में भी कई चौकियों को थाने में अपग्रेड किया गया है। भोपाल जिले के नगरीय पुलिस भोपाल के कजलीखेडा में नवीन थाना,खरगोन जिले के जैतापुर को नवीन थाना,इसके अलावा उज्जैन जिले के महाकाललोक और तपोभूमि में नवीन थाना स्थापित किए जाने का आदेश जारी हुआ है। इसके साथ-साथ प्रदेश के जिलों में कुछ और चौकिया हैं जिन्हें थाने में उन्नयन किया गया है जिसमें देवास जिले की कमलापुर चौकी को थाना बनाया गया है, वही सीधी जिले की मड़वास और सेमरिया चौकी को भी थाना बनाया गया है। साथ ही साथ सतना जिले की रैगांव चौकी को थाना बनाया गया है। वहीं छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में नवीन चौकी बनाए जाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Share:

Leave a Comment