मऊगंज (ईन्यूज़ एमपी): मऊगंज पुलिस पर हुए हमले और लगातार बढ़ते जनआक्रोश के बाद आखिरकार सरकार को बड़ा कदम उठाना पड़ा। मंगलवार देर रात सरकार ने मऊगंज के कलेक्टर और एसपी दोनों को हटा दिया। यह फैसला उस बड़े जनदबाव के बाद आया है, जब ब्राह्मण समाज, क्षत्रिय संगठन और अन्य सामाजिक संगठनों ने इस घटना के खिलाफ कल रीवा बंद का आह्वान किया था। संगठनों की प्रमुख मांग थी कि एसपी को तत्काल हटाया जाए, जिसके बाद अब सरकार ने एक्शन लेते हुए बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकारी आदेश के मुताबिक, कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को हटाकर उप सचिव, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग में भेज दिया गया है। उनकी जगह 2015 बैच के आईएएस संजय कुमार जैन को मऊगंज का नया कलेक्टर बनाया गया है। वहीं, एसपी रसना ठाकुर को भी हटा दिया गया है और उन्हें भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय में एआईजी के पद पर भेजा गया है। अब दिलीप कुमार सोनी मऊगंज के नए एसपी होंगे। इस घटनाक्रम के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। जहां एक ओर सरकार ने इसे प्रशासनिक कार्रवाई बताया है, वहीं दूसरी ओर यह भी साफ नजर आ रहा है कि सरकार लगातार बढ़ते जनदबाव के चलते यह कदम उठाने पर मजबूर हुई। रीवा बंद के दौरान संगठनों ने सख्त चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो बड़ा आंदोलन होगा। सोशल मीडिया पर भी सरकार के खिलाफ गुस्सा फूट रहा था, जिसका असर अब इस फैसले में देखने को मिला। अब सभी की निगाहें नए कलेक्टर और एसपी पर हैं कि वे इस माहौल को कैसे संभालते हैं और हालात को कैसे सामान्य करते हैं। लेकिन इतना तो तय है कि इस पूरी घटना ने प्रशासन और सरकार दोनों को हिला कर रख दिया है।