सीधी (ईन्यूज़ एमपी): "सरकार हमारी सुनेगी भी और इतनी जल्दी मदद भी मिलेगी, ये सोचा नहीं था!" – ये शब्द थे दीन मोहम्मद के, जो अपने लिए एक ट्राईसाइकिल की मांग लेकर जनसुनवाई में पहुंचे थे। लेकिन प्रशासन ने जिस फुर्ती और संवेदनशीलता के साथ उनकी समस्या हल की, वो काबिले तारीफ है। हर मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में जब पोलियो ग्रस्त दीन मोहम्मद पहुंचे, तो उनकी पीड़ा सबके दिल को छू गई। चलने-फिरने में असमर्थ इस बुजुर्ग ने बताया कि पुरानी ट्राईसाइकिल जर्जर हो चुकी है, और उनके पास कोई दूसरा साधन नहीं है। जैसे ही अपर कलेक्टर अंशुमन राज ने उनकी हालत देखी, उन्होंने तुरंत सामाजिक न्याय विभाग से संपर्क किया और फौरन नई ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराई। नई ट्राईसाइकिल मिलते ही दीन मोहम्मद की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, "पहले की ट्राईसाइकिल से चलना मुश्किल हो गया था, लेकिन अब मेरी समस्या खत्म हो गई। प्रशासन ने इतनी जल्दी मेरी सुनवाई की, इसके लिए मैं दिल से आभारी हूं।" आज हुई इस जनसुनवाई में कुल 98 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि शिकायतों का जल्द समाधान किया जाए। जनसुनवाई के दौरान SDM गोपद बनास नीलेश शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। आज आयोजित जनसुनवाई में समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय जनसुनवाई से जुड़े रहे।