enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में अपराध बेलगाम! कांग्रेस ने उठाए गंभीर सवाल, पुलिस पर साधा निशाना

सीधी में अपराध बेलगाम! कांग्रेस ने उठाए गंभीर सवाल, पुलिस पर साधा निशाना

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जिससे आम जनता में डर और असुरक्षा का माहौल बनता जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा कि अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं रह गया है।

ज्ञान सिंह ने बताया कि बीते छह महीनों में चोरी, लूट, हत्या, बलात्कार और नशे के अवैध कारोबार में भारी वृद्धि हुई है। जिले में मादक पदार्थों की बिक्री चरम पर पहुंच गई है। गांजा, कोरेक्स, नशीली दवाएं और सुलेशन आसानी से युवाओं को मिल रहे हैं, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि शराब की अवैध बिक्री और सट्टे-जुए का कारोबार जिले में खुलेआम फल-फूल रहा है। गांव-गांव में कोचियों के जरिए शराब बेची जा रही है, जबकि सट्टा और जुए में लोग अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह इन अपराधों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।

ज्ञान सिंह ने दावा किया कि थानों में कई सालों से जमे पुलिसकर्मियों की वजह से अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है। लंबे समय तक एक ही जगह पदस्थ पुलिसकर्मी अपराधियों के साथ सांठगांठ कर लेते हैं, जिससे अपराध और अधिक बढ़ जाते हैं।

उन्होंने कहा कि इन तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी कल पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपेगी। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कठोर कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि सीधी जिले में कानून व्यवस्था बहाल हो सके और जनता को राहत मिले।

Share:

Leave a Comment