सीधी (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पोस्ट ऑफिस एजेंट संतोष मिश्रा ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस आत्मघाती कदम से इलाके में हड़कंप मच गया और चारों ओर अफरातफरी का माहौल बन गया। गले में मारी गोली, मौके पर ही मौत! सीधी के हिनौता गांव निवासी 60 वर्षीय संतोष मिश्रा ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गले में गोली मार ली। घटना के बाद परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस सनसनीखेज आत्महत्या की वजह अब तक रहस्य बनी हुई है। मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुट गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। इलाके में दहशत, लोग कर रहे अलग-अलग दावे: इस घटना के बाद हिनौता गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है। कुछ लोगों का कहना है कि संतोष मिश्रा पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे, जबकि अन्य लोग इस घटना को किसी गहरे रहस्य से जुड़ा मामला मान रहे हैं। क्या यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और साजिश? अब पुलिस की जांच से ही साफ होगा कि संतोष मिश्रा की मौत महज आत्महत्या है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी हुई है।