भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का पांचवां दिन आज काफी गर्मागर्म बहस और हंगामे वाला साबित हो सकता है। सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी, जिसके बाद बजट पर विस्तृत चर्चा होगी। विपक्ष इस सत्र में सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है, जिससे हंगामे की संभावना भी जताई जा रही है। ये बड़े नेता रखेंगे दस्तावेज! वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने महत्वपूर्ण पत्रों को पटल पर रखेंगे। विधायक रामेश्वर शर्मा विशेष रूप से शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे, जिससे शिक्षा क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है। विपक्ष का वार – सरकार पर सवाल! सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष बजट को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर सकता है। कई मुद्दों पर तेज बहस और तीखी प्रतिक्रियाओं के आसार हैं। हंगामे और आरोप-प्रत्यारोप से सदन में माहौल गरमाने की पूरी संभावना है। क्या सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब दे पाएगी, या फिर हंगामे के चलते कार्यवाही बाधित होगी? यह देखना दिलचस्प होगा!