भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): राजधानी भोपाल में कल पुलिस अधिकारियों की होली धूमधाम से मनाई जाएगी। पुलिस लाइन में आयोजित इस विशेष समारोह में पुलिस कमिश्नर समेत सभी पुलिस टीमों के शामिल होने की तैयारी है। इस बार की होली खास होगी क्योंकि पुलिसकर्मी पारंपरिक रंग-गुलाल के साथ फूलों की होली भी खेलेंगे। आयोजन में ढोल-नगाड़ों की धुन पर होली गीतों की गूंज सुनाई देगी, जिससे माहौल और भी रंगीन हो जाएगा। आमतौर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में व्यस्त रहने वाले पुलिसकर्मी कल होली के उल्लास में डूबेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ अधिकारी जवानों को होली की शुभकामनाएं देंगे और आपसी सौहार्द व भाईचारे का संदेश साझा करेंगे। भोपाल पुलिस लाइन में होने वाले इस आयोजन से पुलिसकर्मियों में नई ऊर्जा का संचार होगा और सभी रंगों के इस पर्व का आनंद लेंगे।