भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): 64 साल बाद होली और रमज़ान का जुमा एक साथ पड़ा, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री निवास में होली का आयोजन हो रहा है, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रंगों से सराबोर हैं। सुबह 10:00 बजे से आयोजन जारी है। अन्य ज़िलों में होली का उल्लास: रीवा: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल बघेलखंड की पारंपरिक होली खेल रहे हैं। सीधी: सांसद डॉ. राजेश मिश्र ने सड़क हादसे में 8 लोगों की मृत्यु के कारण होली नहीं खेली। सीधी विधायक रीती पाठक के निवास पर होली उत्सव चल रहा है। सीधी कलेक्टर स्वारोचिष सोमवंशी के बंगले में फगुआरों की टोली पहुंची और होली का आनंद ले रही है।