भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश शासन ने स्कूल शिक्षा विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने जिला शिक्षा अधिकारी पी.एल. मिश्रा का स्थानांतरण कर दिया है। उनके स्थान पर पवन कुमार सिंह को अस्थायी रूप से प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सीधी का जिम्मा सौंपा गया है। सूत्रों के मुताबिक, जिला शिक्षा अधिकारी सीधी पर लंबे समय से कई गंभीर आरोप लग रहे थे। शिक्षा व्यवस्था से जुड़े कई अहम मुद्दों पर उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे थे। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सरकार ने आखिरकार तबादले का फैसला लिया। हालांकि, आदेश में किसी स्पष्ट कारण का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन इस फैसले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। तबादले के बाद पवन कुमार सिंह को अस्थायी रूप से प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। वे वर्तमान में विकासखंड शिक्षा अधिकारी, रामपुर नैकिन, सीधी के पद पर कार्यरत थे। आगामी आदेश तक सीधी जिले की शिक्षा व्यवस्था की कमान उनके हाथों में रहेगी। क्या यह प्रशासनिक कार्रवाई सिर्फ एक सामान्य तबादला है या फिर इसके पीछे कोई बड़ा कारण छिपा है? यह सवाल अब शिक्षकों, अधिकारियों और स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।