भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इस दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री जवाब देंगे और बजट पर विस्तृत चर्चा होगी। महत्वपूर्ण कार्यवाही: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला मध्यप्रदेश सर्विस हेल्थ कॉरपोरेशन लिमिटेड का आठवां लेखा प्रतिवेदन (2021-22) पटल पर रखेंगे। लखन पटेल राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम की वार्षिक प्रतिवेदन (2021-22) पेश करेंगे। वहीं बजट को लेकर आज महत्वपूर्ण चर्चाएं और राज्य की वित्तीय योजनाओं पर बहस होने की संभावना है।