enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मड़वास पुलिस ने गुंडा, बदमाशों की कराई परेड, भविष्य में अपराध न करने की दी सख्त चेतावनी

मड़वास पुलिस ने गुंडा, बदमाशों की कराई परेड, भविष्य में अपराध न करने की दी सख्त चेतावनी

सीधी(ईन्यूज एमपी):पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव और एसडीओपी कुसमी सुश्री रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन में मड़वास पुलिस ने गुंडा/निगरानी बदमाशों की परेड का आयोजन किया। इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी मझौली के निर्देशन में चौकी प्रभारी मड़वास उपनिरीक्षक केदार परौहा ने किया।

इस दौरान थाना क्षेत्र के सूचीबद्ध गुंडा/निगरानी बदमाशों को तलब कर उनकी गतिविधियों की जांच की गई। परेड में शामिल बदमाशों में राजा उर्फ उपमन्यु सिंह (45 वर्ष), निवासी मड़वास; महेश पिता महावीर जायसवाल (46 वर्ष), निवासी भदौरा; और अतुल उर्फ दादू जायसवाल पिता शिव मूरत जायसवाल (44 वर्ष), निवासी भदौरा शामिल थे।

पुलिस ने इन सभी से उनकी दिनचर्या, जीवनयापन के साधनों और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता को लेकर गहन पूछताछ की। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्तता से इनकार किया।

पुलिस ने सभी बदमाशों को सख्त हिदायत दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार के अपराध में शामिल न हों। साथ ही, उन्हें चेतावनी दी गई कि यदि वे किसी आपराधिक गतिविधि में लिप्त पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की गंभीरता स्पष्ट हो रही है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment