enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बजट से प्रदेश के विकास को लगेंग विकास के पंख बनेगा, सशक्त और समृद्धशाली मध्य प्रदेश -- सांसद डॉ राजेश मिश्रा

बजट से प्रदेश के विकास को लगेंग विकास के पंख बनेगा, सशक्त और समृद्धशाली मध्य प्रदेश -- सांसद डॉ राजेश मिश्रा

सीधी( ईन्यूज एमपी) लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा पेश किए गए शानदार बजट के लिए बधाई देते हुए बजट प्रतिक्रिया में कहा कि बजट मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए कारगर साबित होगा। बजट के माध्यम से गरीब, युवा, किसान और नारी के कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों और योजनाओं के लिए पर्याप्त धन मुहैया कराया गया है। प्रदेश के वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन को आगे बढ़ने वाला ऐतिहासिक बजट है। लघु एवं कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त धन दिया गया है। सांसद डॉ मिश्रा ने कहा कि डा मोहन यादव के काम लगातार और फैसला असरदार की थीम पर काम करते हुए वित्त मंत्री देवड़ा ने शानदार और विकसित मध्य प्रदेश बनाने के लिए बजट पेश किया है। जनजाति विकास के लिए 3 करोड़ 52 लाख से अधिक की राशि आवंटित की गई है, जिसके कारण जनजातिय वंन्धुओ को भाषा, साहित्य, कला और संस्कृति को संरक्षित करने का पर्याप्त अवसर मिलेंगे।


मध्य प्रदेश को समृद्धिशाली और सर्वांगीण विकास को गति प्रदान करने बाला बजट -- रीती पाठक


मध्यप्रदेश विधानसभा बजट की साक्षी रही सीधी विधायक रीति पाठक ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने ज्ञान अर्थात गरीब, युवा, अन्नदाताओं व नारीशक्ति की संकल्पना को केंद्र में रखकर योजनाओं का निर्माण किया गया है इससे मध्यप्रदेश का सर्वांगीण विकास होगा।

यह बजट एक आत्मनिर्भर एवं विकसित मध्यप्रदेश की आधारशिला रखता है एवं समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण की भावना निहित है। इस बजट में आर्थिक विकास, सामाजिक समावेश एवं पर्यावरण संरक्षण का समुचित संतुलन देखने को मिला है। विधायक श्रीमती रीती पाठक ने क्षेत्र की जनता की ओर से अभूतपूर्व सौगातें प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का हार्दिक अभिनंदन किया है।

विधायक पाठक ने बजट पेश होने के पश्चात प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आज प्रस्तुत सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी बजट निश्चित रूप से विकसित भारत के साथ ही विकसित मध्यप्रदेश के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। यह बजट आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में एक और मजबूत कदम होगा।

Share:

Leave a Comment