भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज 2025-26 का बजट पेश किया, जिसमें युवा, महिला, गरीब और किसान पर विशेष जोर दिया गया है। सरकार का दावा है कि यह बजट प्रदेश के समग्र विकास को गति देगा, जबकि विपक्ष इसे केवल ‘आंकड़ों की बाजीगरी’ बता रहा है। क्या खास है इस बजट में? वित्त मंत्री ने बजट पेश करने से पहले कहा, "हमने जनता और विशेषज्ञों से सुझाव लिए और उसी के आधार पर यह बजट तैयार किया है।" बजट को लेकर सरकार का कहना है कि इससे कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को नया बल मिलेगा। LIVE अपडेट्स: बजट सत्र में क्या-क्या हुआ? 11:00 AM – वित्त मंत्री ने बजट भाषण शुरू करते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य किसानों की आय बढ़ाना और प्रदेश में उद्योगों का विस्तार करना है।” 10:50 AM – मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट ब्रीफिंग में घोषणा की कि ग्वालियर-चंबल में हार्टिकल्चर कॉलेज खोला जाएगा। 10:40 AM – बजट सत्र से पहले कांग्रेस ने विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के मुद्दे को लेकर पार्टी कार्यकर्ता गेहूं की बालियां लेकर पहुंचे। कर्ज़ और खर्च को लेकर विपक्ष का वार कांग्रेस ने बजट पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार 5000 करोड़ रुपये का नया कर्ज लेने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, “बजट में किए गए प्रावधानों का सिर्फ 20-30% ही व्यय होता है, बाकी सिर्फ घोषणाएं होती हैं। सरकार बजट बढ़ाकर दिखा रही है ताकि कर्ज लेने की सीमा बढ़ाई जा सके।” मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पिछले साल 3.5 लाख करोड़ रुपये का बजट था और इस बार इसे बढ़ाकर 4.20 लाख करोड़ रुपये किया गया है। उन्होंने कहा, “हमने वादा किया था कि पांच साल में बजट दोगुना करेंगे और हम उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।” सरकार के इस बजट में कई योजनाओं के विस्तार और नई परियोजनाओं के ऐलान किए गए हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या यह बजट जमीनी हकीकत बदलेगा या फिर यह सिर्फ कागजी घोषणाओं तक सीमित रहेगा? फिलहाल वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में सरकार के खजाने को धीरे धीरे सामने ला रहे है, फिलहाल अभी थोड़ा सब्र करना होगा, इसके लिए आप बने रहिए हमारे साथ। जैसे ही कोई नई जानकारी आती है ईन्यूज एमपी आप तक जल्द से जल्द नया अपडेट पहुंचाएगा।