सीधी(ईन्यूज एमपी): चुरहट पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव व एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में गुंडा/निगरानी बदमाश परेड का आयोजन किया। इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी चुरहट उप निरीक्षक अतर सिंह ने किया। इस दौरान थाना क्षेत्र के गुंडा/निगरानी बदमाशों की सूची में शामिल व्यक्तियों को थाने में तलब किया गया। परेड में उपस्थित बदमाशों में सूरज उर्फ सुरजा (43 वर्ष), पुष्पेंद्र पांडे (48 वर्ष), अशोक नामदेव (39 वर्ष), प्रदीप उर्फ बब्बर गुप्ता (39 वर्ष), नागेंद्र उर्फ मुन्नीलाल पांडे (46 वर्ष), तेजभान उर्फ बबलू सिंह (40 वर्ष) और राजेश उर्फ राजू (47 वर्ष) शामिल थे। पुलिस ने इन सभी से उनके जीवनयापन, दिनचर्या और किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्तता को लेकर गहन पूछताछ की। पूछताछ के दौरान किसी भी व्यक्ति ने आपराधिक गतिविधि में संलिप्तता से इनकार किया। पुलिस ने सभी बदमाशों को सख्त हिदायत दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार के अपराध में शामिल न हों और किसी भी अवैध गतिविधि से दूर रहें। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में उनकी संलिप्तता पाई गई तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध पर नियंत्रण की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।