सीधी (ईन्यूज़ एमपी): लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान ऐतिहासिक व प्राचीन चंदरेह शिव मंदिर, विद्वान बीरबल जी की जन्मस्थली माँ चंडी धाम घोघरा व माड़ा की गुफाओं को विकसित करने के संबंध में प्रश्न उठाया।जिसका केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा लोकसभा में उत्तर देते हुए कहा कि राज्य सरकार या भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा सुझाव आने पर निश्चित रूप से इन ऐतिहासिक धरोहर को भारतीय भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग में शामिल किया जाएगा। सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने कहा कि अकबर के नवरत्नों में से एक बीरबल की अधिष्ठात्री देवी घोघरा माता, अनेक प्रकार की कलाकृतियां को अपने अंदर संजोए हुए प्राचीन माड़ा की गुफाएं और दसवीं शताब्दी में निर्मित चंदह का प्राचीन मंदिर अपनी अलौकिक दिव्यता और सिद्धता के लिए अचल में प्रसिद्ध है। इन सभी को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सूची में शामिल करने के लिए मैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेंट कर, तीनो स्थानों को विकसित करने हेतु केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजने के लिए निवेदन करूंगा। लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि इन क्षेत्रों को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग में शामिल होने से जहां एक ओर इन क्षेत्रों का विकास होगा वहीं दूसरी ओर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। सीधी सीमा में हुआ ट्रेन का सफलतापूर्वक ट्रायल , बधाई लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने सीधी सीमा में रीवा से बघवार तक ट्रेन के सफलतापूर्वक ट्रायल हेतु क्षेत्र वासियों और रेल विभाग को बधाई देते हुए कहा है कि निश्चित रूप से हम कुछ महीनो में ही सीधी तक ट्रेन आने का सपना पूर्ण करेंगे। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित पूरा रेल का प्रशासनिक अमला सीधी जिले को अति शीघ्र ट्रेन मिले, इसके लिए 24 घंटे मेहनत कर रहा है। टीम इंडिया की जीत पर सांसद ने दी बधाई लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने क्रिकेट में टीम इंडिया की शानदार ऐतिहासिक विजय पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व ने देश को हर क्षेत्र में अजेय बना रहा है। सड़क दुर्घटना मैं घायल हुए लोगों के प्रति सांसद ने जताई संवेदना लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कुबरी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की वही घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। अस्पताल के सभी अधिकारी और कर्मचारी जिला प्रशासन से लगातार बात करते हुए घायलों को समुचित और पर्याप्त इलाज देने की के लिए निर्देशित किया। सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सीधी जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना पर गहन शोक व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। सांसद डॉक्टर मिश्रा ने कहा बताया कि मुख्यमंत्री श्री यादव ने घोषणा की है कि हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये तथा अन्य घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।