enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीधी सड़क हादसे पर CM मोहन यादव का बड़ा बयान – मुआवजे का ऐलान, वाहन चालकों से की ये अपील!

सीधी सड़क हादसे पर CM मोहन यादव का बड़ा बयान – मुआवजे का ऐलान, वाहन चालकों से की ये अपील!

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले के उपनी गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है। हादसे में आठ श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। CM यादव ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपये और सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन और पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रीवा रेफर किया गया। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए भगवान महाकाल से प्रार्थना की और शोकाकुल परिवारों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति देने की कामना की।

CM यादव ने मीडिया के माध्यम से वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वे सड़क पर सतर्कता बरतें, यातायात नियमों का पालन करें और वाहन चलाते समय अपनी थकान और नींद का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि ऐसी दुर्घटनाओं से कई परिवार उजड़ जाते हैं और यह समाज के लिए बड़ी क्षति होती है।

मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं और वाहन चालकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए।

Share:

Leave a Comment