enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी के थानों में आधी रात का सायरन! आखिर क्या रहा माजरा ?.. औचक निरीक्षण से सन्न रह गए पुलिसकर्मी

सीधी के थानों में आधी रात का सायरन! आखिर क्या रहा माजरा ?.. औचक निरीक्षण से सन्न रह गए पुलिसकर्मी

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): पुलिस विभाग में रात के अंधेरे में जब अचानक अफसर आ धमकें, तो क्या होगा? कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब सीधी जिले के एडिशनल एसपी अरविंद श्रीवास्तव ने बिना किसी पूर्व सूचना के थाना कमर्जी का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ ही डीएसपी मुख्यालय गायत्री तिवारी ने कोतवाली, एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी ने रामपुर नैकिन और एसडीओपी कुसमी रौशनी ठाकुर ने मझौली थाने में अचानक दस्तक दी।

रात के सन्नाटे में अचानक अफसरों को देखकर थाने के स्टाफ के हाथ-पैर फूल गए! हालांकि, जांच में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी मौजूद मिले, हवालात और मालखाना व्यवस्थित पाया गया, और ड्यूटी रजिस्टर की भी जांच की गई। निरीक्षण के दौरान अफसरों ने कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए और कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने की सख्त हिदायत दी।

इस औचक निरीक्षण के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है, क्योंकि अब कोई नहीं जानता कि सीधी के कौन से थाने का अगला ‘सरप्राइज़ विज़िट’ कब और कहां होगा!

Share:

Leave a Comment