enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कल से एमपी विधानसभा में बजट सत्र, सरकार और विपक्ष में टकराव तय

कल से एमपी विधानसभा में बजट सत्र, सरकार और विपक्ष में टकराव तय

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 6 मार्च से शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से सत्र की औपचारिक शुरुआत होगी। 15 दिनों के इस सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी, जिसमें सरकार और विपक्ष के बीच जोरदार बहस होने की संभावना है।

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 12 मार्च को प्रदेश का बजट पेश करेंगे। यह बजट कई मायनों में अहम होगा, क्योंकि सरकार को वित्तीय संतुलन बनाए रखते हुए चुनावी वादों को भी निभाना होगा।

तीन हजार से ज्यादा ऑनलाइन और ऑफलाइन सवाल विधायकों ने पहले ही जमा कर दिए हैं। कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी, किसान कर्ज़माफी, अधूरे वादों और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है।

सरकार ने भी विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने की रणनीति बना ली है। ओलावृष्टि से बर्बाद फसल पर मुआवजा, महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर विपक्ष आक्रामक रहेगा।

अब देखना होगा कि यह बजट सत्र सरकार के लिए कितना चुनौतीपूर्ण साबित होता है और क्या विपक्ष वाकई सरकार को घेरने में कामयाब होता है या नहीं!

Share:

Leave a Comment