भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): प्रदेशभर के आउटसोर्स और अस्थायी कर्मचारी राजधानी में आंदोलन के लिए जुट चुके हैं! ग्राम पंचायत चौकीदार, पंप ऑपरेटर, प्यून और सफाईकर्मी अपनी न्यूनतम वेतन बढ़ोतरी और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमितीकरण की मांग को लेकर बीजेपी दफ्तर का घेराव करेंगे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बरसों से कम वेतन पर काम करने के बावजूद उन्हें स्थायी नहीं किया जा रहा है। सरकार केवल आश्वासन देती आई है, लेकिन अब कर्मचारी सीधा सरकार पर दबाव बनाने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। मांगें पूरी नहीं होने पर आउटसोर्स कर्मियों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। अगर जल्द ही समाधान नहीं निकला, तो सरकार को और बड़े विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ सकता है। अब देखना होगा कि सरकार इस मुद्दे को कैसे संभालती है!