enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना अंतर्गत सीधी में 277 जोड़े परिणय सूत्र में बधे, बुआ के रोल में दिखी MLA रीती

मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना अंतर्गत सीधी में 277 जोड़े परिणय सूत्र में बधे, बुआ के रोल में दिखी MLA रीती

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना अंतर्गत पनवार के सिद्धि विनायक पैलेस में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद पंचायत क्षेत्र सीधी तथा नगर पालिका परिषद सीधी के 277 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ जिसमें सम्मिलित 3 जोड़ो का निकाह भी सम्पन्न हुआ। पारंपरिक रीति-रिवाजों तथा गाजे-बाजे के साथ धूम-धाम से विवाह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सांसद डॉ राजेश मिश्रा, विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक, पूर्व नेता प्रतिपक्ष व विधायक चुरहट अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह द्वारा वर-वधू को वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए 49 हजार रूपये राशि का चेक तथा उपहार प्रदाय किया गया।

सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन अद्भुत, अद्वितीय और अकल्पनीय है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना ने गरीब परिवार के माता-पिता को बेटियों की विवाह की चिन्ता से मुक्त किया है। इस योजना के माध्यम से सरकार धूमधाम से बेटियों का विवाह सम्पन्न करा रही है। साथ ही गृहस्थी की शुरूआत के लिए 49 हजार रूपये की आर्थिक सहायता भी दे रही है। प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री ने गरीबों के उत्थान के लिए उनके विकास के लिए जन्म से लेकर व्यवस्थित जीवन यापन तक की व्यवस्था की है। सांसद ने कहा कि मध्यप्रदेश जन कल्याण की दिशा में पहल करने वाला अग्रणी राज्य है। प्रदेश सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का अनुकरण देश के अन्य प्रदेश भी कर रहे हैं। इस अवसर पर सांसद ने उपस्थित जनों को नशे से दूर रहने का संकल्प भी दिलाया।

विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक ने वधू की बुआ के रूप में आर्शिवाद प्रदान करते हुए नए जीवन में प्रवेश की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बहू को अपनी बेटी बनाकर रखें। जीवन की यह गाड़ी दो पहियों से चलती है इसलिए सुख-दुख मे एक दूसरे का साथ दें और कठिन समय में एक दूसरे का सहारा बनें। विधायक सीधी ने कहा कि यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अभिनव पहल है। हमारी सरकार ने बेटियों के विवाह की चिन्ता की है। माता-पिता को सम्मान सहित जीने का अधिकार दिया है।

विधायक चुरहट अजय सिंह ने कहा कि यह शासन की बहुत अच्छी योजना है। गरीब परिवारों को बेटियों के विवाह में जो कठिनाई होती थी उसमें योजना के संचालन से सहूलियत हुई है।

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सीधी धर्मेन्द्र सिंह परिहार, उपाध्यक्ष सुमन सिंह, जिला पंचायत सदस्य पूजा सिंह कुशराम, सरस्वती बहेलिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अशोक तिवारी सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा पुष्पवर्षा का वर-वधू को शुभकामनाएं दी गई।

Share:

Leave a Comment