भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश में जबरन धर्मांतरण कराने वालों के लिए अब फांसी की सजा का प्रावधान होगा! मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत यह सख्त कानून लागू किया जाएगा। सीएम ने स्पष्ट किया कि धर्मांतरण और दुराचार जैसे अपराधों पर सरकार बेहद सख्त है। मासूम बेटियों के साथ होने वाले अपराधों पर भी फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है, ताकि समाज से इस तरह की कुरीतियों को खत्म किया जा सके। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमारी सरकार जोर-जबरदस्ती और बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगी। ऐसे लोगों को जिंदगी जीने का अधिकार नहीं दिया जाएगा।" मध्य प्रदेश में अब धर्मांतरण कानून और कड़ा: इस ऐलान के बाद साफ है कि मध्य प्रदेश में धर्मांतरण के खिलाफ देश का सबसे सख्त कानून लागू होने जा रहा है। क्या यह कानून नए सामाजिक और कानूनी विवाद खड़े करेगा या अपराधों पर लगाम लगाएगा? यह देखने वाली बात होगी!