enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले में 10-11 मार्च को बिजली रहेगी गुल, इन गांवों में दोपहर से शाम तक अंधेरा...

सीधी जिले में 10-11 मार्च को बिजली रहेगी गुल, इन गांवों में दोपहर से शाम तक अंधेरा...

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): अगर आप रीवा और रामपुर नैकिन क्षेत्र में रहते हैं, तो 10 और 11 मार्च को दोपहर के बाद बिजली की परेशानी झेलने के लिए तैयार रहें! अधीक्षण अभियंता (संचा-संधा), म.प्र. पू.क्षे.वि.वि.कं. लिमिटेड ने जानकारी दी है कि रेलवे लाइन निर्माण कार्य के चलते विद्युत लाइन शिफ्टिंग की जाएगी, जिसके कारण दोपहर 12:30 से शाम 5 बजे तक इन इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।

किन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद?
विद्युत कटौती 33/11 के.व्ही. अगडाल-रामपुर नैकिन फीडर से जुड़े सभी गांवों में होगी। कार्य की अधिकता के आधार पर यह समय और बढ़ भी सकता है, यानी लोगों को और लंबी बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है!

बिजली कटौती से रहें सतर्क:
अगर आप इन दो दिनों में कोई महत्वपूर्ण काम प्लान कर रहे हैं तो बिजली न रहने की स्थिति में पहले से तैयारी कर लें। मोबाइल चार्ज कर लें, इन्वर्टर की जांच कर लें और बिजली से जुड़े जरूरी काम दोपहर 12:30 बजे से पहले निपटा लें, वरना शाम तक इंतजार करना पड़ सकता है।

Share:

Leave a Comment