enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जन अभियान परिषद द्वारा चयनित आदर्श ग्राम मरसरहा मे समग्र ग्राम विकास की अवधारणा पर हुआ संवाद

जन अभियान परिषद द्वारा चयनित आदर्श ग्राम मरसरहा मे समग्र ग्राम विकास की अवधारणा पर हुआ संवाद

सीधी(ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से संबद्ध नवांकुर संस्था गीतांजलि जन कल्याण समिति जमुआर द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मरसरहा सेक्टर क्रमांक 5 कुंवरी विकासखंड सिहावल जिला सीधी के आदर्श ग्राम मरसरहा में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कार्यालय में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के जिला समन्वयक श्री शिवदत्त उर्मलिया के मुख्य आतिथ्य, ग्राम पंचायत मर्सरहा के सरपंच कल्पना रावत के अध्यक्षता एवं विकासखंड समन्वयक श्री अनिल पाठक के विशिष्ट आतिथ्य मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता श्री गोविंद प्रसाद गौतम नवांकुर संस्था गीतांजलि जन कल्याण समिति जमुआर के अध्यक्ष रविशंकर मिश्र एवं आदर्श ग्राम के सभी गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में आदर्श ग्राम की परिकल्पना के संबंध में बैठक की गई।

नवांकुर संस्था अध्यक्ष रविशंकर मिश्र ने मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के बारे में सभी को जानकारी दी। साथ ही शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसके बाद विकास खंड समन्वयक द्वारा आदर्श ग्राम की परिकल्पना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी योजनाओं को अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने में सहयोग करना। इसके बाद मुख्य अतिथि श्री शिव दत्त उर्मलिया ने कहा कि गांव के सभी मोहल्लों में संस्कार केंद्र शुरू कर बच्चो के शिक्षा स्तर में सुधार करने ,स्वच्छता के क्षेत्र में सभी को अपने शरीर के साथ आस पास के वातावरण की भी सफाई आवश्यक है और सभी लोग शौचालय का प्रयोग करें , जल संरक्षण के लिए ग्राम के अंदर जन सहयोग से सभी हैंड पंपों के पास सोक्ता गड्ढा बनाए और नदी नालों में बोरी बंधान का जल संरक्षण करने का कार्य करें,ग्राम में हर व्यक्ति को साक्षर करने और ग्राम में बच्चो में होने वाले कुपोषण को दूर करने हेतु कमजोर एवं कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी,आशा , एएनएम के द्वारा जांच कराकर पोषण पुनर्वास केंद्र में भेजकर उचित पोषण और चिकित्सा दिलाकर कुपोषण दूर करें, साथ ही ग्राम में बचनालय स्थापित कर धार्मिक एवं सामान्य ज्ञान की पुस्तक रखे जिससे ग्रामीण जन लाभ उठा सके। इसके बाद मुख्य अतिथि ने पौधारोपण में आम के पौधे का रोपण किया गया। अंत में गांव में जागरूकता रैली निकाली गई। इसके बाद प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष राजेश सिंह द्वारा सभी अतिथियों का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया गया।

Share:

Leave a Comment