सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत खंड स्तरीय सामूहिक विवाह का कार्यक्रम नगर क्षेत्र मझौली के शिव मंदिर परिसर महान नदी के पास गुरुवार को आयोजित किया गया जहां 150 जोड़े बर बधू परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा किया गया जहां सीधी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा एवं विधानसभा क्षेत्र धौहनी के विधायक कुंवर सिंह टेकाम के उपस्थिति में वैदिक रीति रिवाज एवं लोक परंपराओं के तहत कार्यक्रम संपन्न हुआ। विधायक के प्रयास से प्राप्त हुई 3 लाख से अधिक की राशि कार्यक्रम में एक तरफ जहां मंत्रोंच्चारण के साथ शादी की रस्में पूरी की जा रही थीं वहीं विधायक श्री टेकाम द्वारा लोगों का आह्वान करते हुए कहा गया कि हमारे सनातन परंपरा में बेटी की विदाई के समय लोग उपहार के रूप में टिकौना या (विदाई) देते हैं उस परंपरा का निर्वहन हम लोगों को भी करना है जिसमें सर्वप्रथम जनप्रतिनिधियों को इंगित किया गया साथ ही कार्यक्रम में शामिल हुए प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य लोगों को भी परंपरा निर्वहन के लिए सहयोग की अपेक्षा की गई जहां देखते ही देखते 3 लाख से अधिक की राशि एकत्रित हो गई जिसमें तय किया गया की 150 जोड़ों को उपहार देना है ऐसे में इकट्ठा की हुई राशि से प्रत्येक जोड़े को ऐसी सामग्री दी जाए जो उनके गृहस्थी के उपयोग में काम आए जिसे फिर से कार्यक्रम आयोजित कर चेक वितरण के साथ उपहार भी वितरण किया जाएगा। अपने संबोधन में जहां विधायक ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की सराहना करते हुए देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसी योजना इन्हीं लोगों के सोच का परिणाम है जिससे गरीब एवं निर्धन परिवार भी बेटियों को बोझ नहीं समझते हैं और धूमधाम के साथ लोक परंपरा के तहत शादी संपन्न होती है जहां सांसद, विधायक, एसपी जैसे लोग शामिल होते हैं।विधायक श्री टेकाम ने सभी नव दंपतियों को उनके सफलतम जीवन के लिए बधाई और शुभकामना देते हुए सभी गणमान्य नागरिक एवं सहयोगियों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं सांसद श्री मिश्रा ने अपने संबोधन में नव दंपतियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम की कल्पना उन्होंने स्वप्न में किया था जो आज साकार देखने को मिला जिसके लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव के द्वारा भी नव दंपतियों को बधाई दी गई। कार्यक्रम में मंचासीन लोगों में प्रमुख रूप से सुनैना सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत मझौली, शंकर प्रसाद गुप्ता अध्यक्ष नगर परिषद मझौली, सुमन मनोज कोल जिला पंचायत सदस्य,नीता कोल जिला पंचायत सदस्य, उपखंड अधिकारी आर पी त्रिपाठी, नायब तहसीलदार आशीष मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा, एसडीओपी सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर, नगर निरीक्षक केदार परौहा, लेखाधिकारी अरबिंद तिवारी, संतोष निगम,प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित सिंह,मण्डल अध्यक्ष प्रवीण तिवारी,जिला मंत्री लवकेश सिंह,एड.अखिलेश जायसवाल,लोरिक यादव एवं जनपद सदस्य गण, सरपंच, पंच,पार्षद गण एवं अधिकारी कर्मचारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।