enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में फिर सड़क हादसा: अनियंत्रित बाइक की टक्कर से मां और बेटा गंभीर रूप से घायल, आरोपी फरार

सीधी में फिर सड़क हादसा: अनियंत्रित बाइक की टक्कर से मां और बेटा गंभीर रूप से घायल, आरोपी फरार

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे निगरी गांव के जगत चौराहे पर दो बाइकों की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। वहीं, उसके बेटे को मामूली चोट आई है। टक्कर मारने वाला अज्ञात बाइक सवार मौके से फरार हो गया।

कैसे हुआ हादसा?
घायल महिला उर्मिला जायसवाल अपने बेटे रविंद्र जायसवाल के साथ बाइक पर सवार होकर बाजार जा रही थी। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उर्मिला सड़क पर गिर गई और उसके दोनों पैर टूट गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल महिला को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

बतादें कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इस रूट पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें अनियंत्रित वाहन चालकों की लापरवाही मुख्य कारण बन रही है। तेज रफ्तार, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और लापरवाह वाहन चालकों के कारण सड़कें असुरक्षित होती जा रही हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में ट्रैफिक नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई जाए और सख्त यातायात नियम लागू किए जाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

हादसे के बाद पुलिस अज्ञात बाइक सवार की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब तक निर्दोष लोग सड़क हादसों के शिकार होते रहेंगे?

Share:

Leave a Comment