enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बाल कल्याण समिति के नवनियुक्ति अध्यक्ष व सदस्यों तथा किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों द्वारा पदभार ग्रहण किया गया

बाल कल्याण समिति के नवनियुक्ति अध्यक्ष व सदस्यों तथा किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों द्वारा पदभार ग्रहण किया गया

सीधी(ईन्यूज़ एमपी): किशोर न्याय बालकों की देखरेख व संरक्षण अधिनियम 2015 के प्रावधानों के तहत जिले में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों तथा किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों की नियुक्ति राज्य शासन द्वारा अधिसूचना के माध्यम से की गई है।

देखरेख व संरक्षण वाले बालको के प्रकरणो की सुनवाई एवं पुर्नवास के लिये राज्य शासन द्वारा बाल कल्याण समिति न्यायपीठ का अध्यक्ष शांत शिरोमणि पयासी एवं सदस्य सचीन्द्र कुमार मिश्रा, सिद्वार्थ तिवारी, रंजना मिश्रा एवं अजीत कुमार द्विवेदी को नियुक्त किया गया है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा कार्यालय बाल कल्याण समिति अभय ट्रेडर्स के ऊपर अर्जुन नगर सीधी में उपस्थित होकर पदभार ग्रहण किया गया।

विधि प्रतिकूल बालको के प्रकरणों की सुनवाई हेतु राज्य शासन द्वारा किशोर न्याय बार्ड सीधी मे सदस्य पद पर धर्मेन्द्र शुक्ला एवं निशा प्रमोद मिश्रा की नियुक्ति की गई है। किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों द्वारा कार्यालय मे उपस्थित होकर पदभार ग्रहण किया गया है।

बाल कल्याण समिति में पदभार ग्रहण समारोह में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास आर सी. त्रिपाठी, परिवीक्षा अधिकारी अनुराग पाण्डेय एवं कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment