enewsmp.com
Home सीधी दर्पण समय संपादक पद्मधर पति पंच तत्व में विलीन : प्रयागराज में पुत्र कुशाग्र ने दी मुखाग्नि

समय संपादक पद्मधर पति पंच तत्व में विलीन : प्रयागराज में पुत्र कुशाग्र ने दी मुखाग्नि

सीधी(ईन्यूज़ एमपी): समाचार पत्र समय के समूह संपादक पद्मधर पति त्रिपाठी का पार्थिव शरीर आज प्रयागराज के त्रिवेणी तट में पंच तत्व में विलीन हो गया। परिजनों, इष्टमित्रों की उपस्थिति में पुत्र कुशाग्र पति त्रिपाठी ने मुखाग्नि दी।
विगत 3 मार्च को तमिलनाडु के निजी अस्पताल में दिवंगत पद्मधर पति “पप्पू” का शव कल शाम वायुयान से वाराणसी व तत्पश्चात सड़क मार्ग से देर रात जन्म भूमि सीधी पहुंचा था। दैनिक समय परिसर में रखे पार्थिव शरीर के दर्शनार्थ आज सुबह से ही उनके परिजनों, इष्टमित्रों, शुभ चिंतकों ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को गहन दुख सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
सांसद राजेश मिश्रा, पूर्व सांसद मोतीलाल सिंह, अजय प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री कमलेश्वर प्रसाद द्विवेदी, भाकपा जिला सचिव का. आनंद पाण्डेय, का. बद्री प्रसाद मिश्रा, जिला भाजपा अध्यक्ष देव कुमार सिंह, सहायक संचालक जनसम्पर्क मुकेश मिश्रा, पत्रकार सोमेश्वर सिंह, विजय सिंह, सचिन्द्र मिश्रा, नन्द लाल सिंह, आदित्य सिंह, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह, अधिवक्ता डी.पी. मिश्रा, जे.पी. श्रीवास्तव ने स्व. पद्मधर पति को पुष्पांजलि अर्पित की।
विजय सिंह
सीधी

Share:

Leave a Comment