सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले के बहरी तहसील के देवगामा क्षेत्र में आज सुबह 10 बजे अचानक जंगल में आग लग गई, जो तेज़ हवा के कारण तेजी से फैल रही है। यह आग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहरी से महज 200 मीटर की दूरी पर पहुंच चुकी है, जिससे अस्पताल और आसपास के घरों पर खतरा मंडराने लगा है। आग की लपटें और धुआं बढ़ा रहे दहशत! प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगातार फैल रही है और अब यह अस्पताल के पीछे स्थित रिहायशी इलाके तक पहुंचने के करीब है। स्थानीय लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, लेकिन अब तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है। खबर लिखे जाने तक अग्निशमन विभाग और वन विभाग का कोई अमला मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। अगर जल्द ही आग पर काबू नहीं पाया गया, तो यह भारी जन-धन हानि का कारण बन सकती है। बहरी के लोगों ने प्रशासन से आग पर तुरंत नियंत्रण पाने के लिए फायर ब्रिगेड और वन विभाग की टीम भेजने की अपील की है। क्या प्रशासन समय रहते हरकत में आएगा या फिर यह आग एक बड़े हादसे में तब्दील हो जाएगी? ई-न्यूज़ एमपी इस खबर पर लगातार नजर बनाए हुए है।