सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह भीषण दुर्घटना थाना कुसमी क्षेत्र के कुसमी-बंजारी मार्ग स्थित छपराटोला में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बंजारी रोड से कुसमी की ओर जा रही तेज रफ्तार ऑल्टो कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी स्प्लेंडर बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक लगभग 10 मीटर दूर नदी की ओर जा गिरी और एक पेड़ से टकरा गई। हादसे की गूंज सुनते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई। हादसे में बाइक सवार पूजा सिंह (20 वर्ष) निवासी गांजर नौडि़या, थाना कुसमी गंभीर रूप से घायल हो गई, उसका पैर फैक्चर हो गया। वहीं पंकज सिंह निवासी सजाडोल, थाना कुसमी को भी गंभीर चोटें आई हैं। कार में सवार पवन कुमार यादव (पिता – शिव शरण यादव), मुकेश कुमार यादव (पिता – भइया लाल यादव), राहुल यादव (पिता – अवध शरण यादव) सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया जा सकता है। यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात नियंत्रण के सख्त नियम लागू करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार चालक की लापरवाही को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।