सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं 'समय प्रेस' के प्रधान संपादक पद्मधरपति त्रिपाठी (पप्पू भैया) का चेन्नई में उपचार के दौरान निधन हो गया। उनके निधन से सीधी जिले की पत्रकारिता जगत को गहरा आघात लगा है और शोक की लहर दौड़ गई है। श्री त्रिपाठी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और उनका इलाज चेन्नई में चल रहा था। उनकी सेहत को लेकर पत्रकारिता जगत सहित उनके चाहने वाले लगातार चिंतित थे, लेकिन आज उनकी मृत्यु की खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया। निष्पक्ष पत्रकारिता के स्तंभ थे पप्पू भैया पद्मधरपति त्रिपाठी ‘पप्पू भैया’ पत्रकारिता की दुनिया में निष्पक्षता, निर्भीकता और सत्य के प्रति अडिग रहने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने जीवनभर सत्य की खोज और समाज की बेहतरी के लिए अपनी कलम चलाई। उनके लेखन और रिपोर्टिंग का अंदाज हमेशा प्रभावी और जनहितकारी रहा। उन्होंने पत्रकारिता के उच्चतम मूल्यों को अपनाते हुए सच्चाई को बिना किसी भय और पक्षपात के जनता तक पहुंचाने का कार्य किया। पत्रकारिता जगत में शोक की लहर उनके निधन की खबर मिलते ही जिले के तमाम पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। पत्रकारों ने इसे पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया। जिले के वरिष्ठ पत्रकारों और उनके साथ काम करने वाले पत्रकारों ने गहरे दुख का इजहार किया। श्रद्धांजलि का दौर जारी सीधी जिले के वरिष्ठ पत्रकार शोमेश्वर सिंह , विजय सिंह , के .पी . श्रीवास्तव , ब्रजेश पाठक , नंदलाल सिंह , विनोद मिश्र , आर.बी.सिंह . सचीन्द्र मिश्र , अखिलेश पाण्डेय , आदित्य सिंह मनोज पाण्डेय , हरीश मिश्र , धर्मेद्र सोनी , महेन्द्र शर्राफ , राहुल वर्मा , सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता , वकील , अधिकारी और कर्मचारी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। ईन्यूज़ एमपी परिवार भी उनकी स्मृति को नमन करता है और गहरी संवेदना व्यक्त करता है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को इस कठिन समय में संबल दें। ॐ शांति 🙏