enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जमोड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई! लंबे समय से फरार 6 वारंटी गिरफ्तार

जमोड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई! लंबे समय से फरार 6 वारंटी गिरफ्तार

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए जमोड़ी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं डीएसपी मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे 6 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

गिरफ्तार किए गए अपराधी –
निरपति प्रजापति (52 वर्ष) – निवासी ग्राम पडखुरी-01, थाना जमोड़ी, राजेंद्र प्रजापति (28 वर्ष) – निवासी ग्राम पडखुरी-01, सतपेरी टोला, छोटे प्रजापति (28 वर्ष) – निवासी ग्राम पडखुरी-01, सतपेरी टोला, लल्लू उर्फ लालमन प्रजापति (48 वर्ष) – निवासी ग्राम पडखुरी-01, सतपेरी टोला,मनोज उर्फ लाला साकेत (27 वर्ष) – निवासी दक्षिण करौंदिया, वार्ड क्रमांक 10, भवानी मंदिर के पास, संदीप कुमार गुप्ता (38 वर्ष) – निवासी पडखुरी-01, थाना जमोड़ी

गुप्त सूचना से मिली सफलता:
इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी गुप्त मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीमों की त्वरित कार्रवाई से संभव हो पाई। ये वारंटी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे और अलग-अलग स्थानों पर छिपे हुए थे। लेकिन जमोड़ी पुलिस ने सटीक योजना बनाकर छापेमारी करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया।

इन पुलिसकर्मियों ने निभाई अहम भूमिका:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक राजलाल भौरे, प्रधान आरक्षक अवनीश सिंह, आरक्षक सुचिन कुजूर, आरक्षक नीरज पाराशर एवं आरक्षक मानेन्द्र शुक्ला का विशेष योगदान रहा।

पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी:
सीधी पुलिस अब जिले में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के मूड में है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि कोई भी अपराधी अब कानून के शिकंजे से नहीं बच पाएगा।

Share:

Leave a Comment