भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): बोर्ड परीक्षा के फर्जी पेपर बेचने वाले एक आरोपी को साइबर क्राइम विंग ने छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपांशु कोरी के रूप में हुई है, जो खुद NEET की तैयारी कर रहा था। पुलिस जांच में सामने आया कि दीपांशु ने टेलीग्राम और यूट्यूब ग्रुप्स से प्रेरित होकर यह ठगी शुरू की थी। उसने छात्रों को झांसा देकर फर्जी प्रश्नपत्र बेचे और प्रत्येक पेपर के बदले 500 रुपये तक वसूले। अब तक करीब 150 छात्रों से 2 लाख रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है। इससे पहले भी इसी मामले में एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस अब इस पूरे गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। साइबर क्राइम विंग इस मामले की गहन जांच कर रही है और छात्रों व अभिभावकों को ऐसे फर्जीवाड़ों से सतर्क रहने की अपील की है।